FOUNDER OF THE COLLEGE
शहर के बीचों-बीच सुन्दर भवन के साथ स्थित कमला नेहरू चंद्र कुमारी जैन इंटर कॉलेज की स्थापना आदरणीय स्व० श्रीमती चन्द्र कुमारी जी जैन (बहिन जी) द्वारा वर्ष 1960 में की गयी थी। विद्यालय एक आदर्श विद्यालय की पृष्ठभूमि के अनुरूप छात्रों का शैक्षिक, नैतिक, चारित्रिक एवं बौद्धिक विकास कर देश को कुशल नागरिक उपलब्ध कराते हुए, समाज का उत्थान करने में सहयोग दे रहा है।
