Admission open for the session 2022-23

ABOUT COLLEGE

Kamla Nehru Chandra Kumari Jain Inter College

Our College is located at Bodhashram Road, Tapa Kalan in Firozabad District. The college was established in the year 1962 by Mrs. Chandra Kumari Jain (Bahin Ji). In the year 1980 our college got accreditation for high school. 

विद्यालय का गौरवमयी इतिहास

शहर के बीचों-बीच सुन्दर भवन के साथ स्थित कमला नेहरू चंद्र कुमारी जैन इंटर कॉलेज की स्थापना आदरणीय स्व० श्रीमती चन्द्र कुमारी जी  जैन (बहिन जी) द्वारा वर्ष 1962 में की गयी थी।  विद्यालय एक आदर्श विद्यालय की पृष्ठभूमि के अनुरूप छात्रों का शैक्षिक, नैतिक, चारित्रिक एवं बौद्धिक विकास कर देश को कुशल नागरिक उपलब्ध कराते हुए, समाज का उत्थान करने में सहयोग दे रहा है।

समाज के सभी वर्गो के छात्रो को न्यूनतम शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराते हुए हमारे कॉलेज के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर अनेकों छात्र चयनित किये गए हैं, जो अपने अन्दर सत्य, त्याग,सहिष्णुता, प्रेम, उदारता, करूणा एवं अहिंसा जैसे श्रेष्ठ मूल्यों को आत्मसात् करते हुए समाज को अपनी अति उत्तम सेवाये प्रदान कर रहे है। 

FOUNDER OF THE COLLEGE

शहर के बीचों-बीच सुन्दर भवन के साथ स्थित कमला नेहरू चंद्र कुमारी जैन इंटर कॉलेज की स्थापना आदरणीय स्व० श्रीमती चन्द्र कुमारी जी  जैन (बहिन जी) द्वारा वर्ष 1962 में की गयी थी।  विद्यालय एक आदर्श विद्यालय की पृष्ठभूमि के अनुरूप छात्रों का शैक्षिक, नैतिक, चारित्रिक एवं बौद्धिक विकास कर देश को कुशल नागरिक उपलब्ध कराते हुए, समाज का उत्थान करने में सहयोग दे रहा है।

College Updates

College News

College Photo

College Facilities

CCTV Camera

Generator Facility

RO Water Facility

Play Ground

Computer Lab

Library

Laboratory

Clean Classroom

Photo Gallery